RPSC Exam Calendar 2026: आरपीएससी ने 2026 में होने वाली सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया, यहां से डाउनलोड करें

RPSC Exam Calendar 2026: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है आरपीएससी ने 2026 में आयोजित होने वाली 21 परीक्षाओं का कैलेंडर 26 दिसंबर 2025 को जारी किया है अब सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तिथियों को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर सकते हैं आरपीएससी द्वारा परीक्षा तिथि घोषित होने के कारण अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है अब अभ्यर्थी अपना एक निश्चित टाइम टेबल बनाकर संबंधित भर्ती की परीक्षा तिथि के अनुसार तैयारी कर सकेंगे।

RPSC Exam Calendar 2026

RPSC Exam Calendar 2026 Overview

संस्था का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
एग्जाम कैलेंडरवर्ष 2026
एग्जाम कैलेंडर जारी होने की तिथि26 दिसंबर 2025
राज्यराजस्थान
भर्ती परीक्षाओं की संख्या21
परीक्षा मोडऑफलाइन एवं CBRT मोड (जैसा उल्लेखित)
विशेष सूचनाविस्तृत परीक्षा कार्यक्रम समय पर अलग से जारी किया जाएगा

RPSC Exam Calendar 2026 Latest News

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी 2025 में आयोजित होने वाली 21 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम डेट घोषित कर दी है इस संबंध में आरपीएससी द्वारा आधिकारिक नोटिस 26 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया है आरपीएससी द्वारा डिप्टी कमिश्नर एग्जाम, लेक्चरर एक्जाम, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर, जूनियर केमिस्ट एग्जाम, सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर परीक्षा, वेटरिनरी ऑफीसर, सीनियर टीचर एग्जाम, प्रोटेक्शन ऑफिसर सहित कुल 21 भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी की है इन सभी भर्ती परीक्षाओं की तिथि यहां पर भी उपलब्ध करवा दी है इसके अलावा आरपीएससी द्वारा इन परीक्षाओं के लिए अलग से विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।

S. NoName of ExamDate of Exam
1DEPUTY COMMANDANT EXAM, 2025 (HOME (SECURITY) DEPARTMENT)11-01-2026
2LECTURER EXAM, 2025 (AYUSH DEPARTMENT)12-01-2026 (CBRT MODE)
3ASSISTANT ELECTRICAL INSPECTOR EXAM, 2025 (ENERGY DEPARTMENT)01-02-2026 (CBRT MODE)
4JUNIOR CHEMIST EXAM, 2025 (PUBLIC HEALTH ENGINEERING DEPTT.)01-02-2026
5ASSISTANT ENGINEER COMB. COMP. (MAINS) EXAM, 2024 (DOP DEPTT.)15-03-2026 TO 18-03-2026
6SUB INSPECTOR/PLATOON COMMANDER COMB. COMP. EXAM, 2025 (HOME DEPTT.)05-04-2026
7VETERINARY OFFICER EXAM, 2025 (ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT)19-04-2026
8ASSISTANT AGRICULTURE ENGINEER EXAM, 2025 (AGRICULTURE DEPTT.)19-04-2026
9RESERVED FOR RPSC EXAMINATION26-04-2026
10RESERVED FOR RPSC EXAMINATION03-05-2026
11LECTURER, LECTURER AGRICULTURE & COACH COMP. EXAM, 2025 (SECONDARY EDUCATION DEPTT.)31-05-2026 TO 16-06-2026
12SENIOR TEACHER COMP. EXAM, 2025 (SECONDARY EDUCATION DEPTT.)12-07-2026 TO 18-07-2026
13JUNIOR LEGAL OFFICER EXAM, 2025 (JAIPUR DEVELOPMENT AUTHORITY)26-07-2026 & 27-07-2026
14STATISTICAL OFFICER EXAM, 2025 (STATISTICS DEPTT.)30-08-2026
15INSPECTOR OF FACTORIES AND BOILERS EXAM, 2025 (FACTORIES AND BOILERS INSPECTION DEPTT.)20-09-2026
16INSPECTOR OF FACTORIES (CHEMICAL) EXAM, 2025 (FACTORIES AND BOILERS INSPECTION DEPTT.)20-09-2026
17ASSISTANT DIRECTOR AND SENIOR SCIENTIFIC OFFICER EXAM, 2025 (HOME DEPARTMENT)13-10-2026 TO 16-10-2026
18PROTECTION OFFICER EXAM, 2025 (WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT DEPTT.)15-11-2026
19RESERVED FOR RPSC EXAMINATION29-11-2026
20RESERVED FOR RPSC EXAMINATION06-12-2026
21RESERVED FOR RPSC EXAMINATION27-12-2026

How to Download RPSC Exam Calendar 2026

  • सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर न्यूज और इवेंट सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2026 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे एग्जाम डेट कैलेंडर आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब अभ्यर्थी अपनी भर्ती के अनुसार परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं।

RPSC Exam Calendar 2026 Important Links

Official Websiteclick here
WhatsApp channelclick here
Telegram channelclick here

Leave a Comment